Sabse Sasti EV Scooter: 21 हजार में खरीदे इलेक्ट्रिक स्कूटर!

Sabse Sasti EV Scooter
Sabse Sasti EV Scooter

Sabse Sasti EV Scooter: जैसा कि हम लोग जानते हैं कि इलेक्ट्रिक व्हीकल इन कुछ सालों में बहुत ज्यादा प्रचलित हुआ है और इस पर अभी कंपनियां काम भी कर रही हैं .और अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल निकल रहे हैं. हम आपको बता दें कि वैसे ही एक छोटी सी इंडस्ट्री है बाबा मार्केटिंग के नाम से जो बहुत कम दाम में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है.

भारत में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ujaas eZy है जिसकी कीमत ₹21,000 है. यह स्कूटर 250W इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है और 40 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति प्रदान करता है. इसमें 28Ah की लिथियम-आयन बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक की रेंज प्रदान करती है.

Sabse Sasti EV Scooter

Sabse Sasti EV Scooter: हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि बाइक के बारे में ज्यादा कुछ इंटरनेट पर मौजूद नहीं है और यह कोई बड़ी कंपनी भी नहीं है जो देश भर में प्रचलित है. बल्कि यह अभी छोटी-मोटी इंडस्ट्री है जो छोटे-मोटे लेवल पर गाड़ियां बना रही है. हम आपको बता दें कि आप इस इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ी को मात्र ₹21000 में खरीद पाएंगे. जिसके ऊपर आपको एक साल की वारंटी भी मिलेगी

अगर आप एक बाइक डीलर हैं तो आप इसके इंडस्ट्री में जाकर स्टॉक में ला सकते हैं. हम आपको बता दें कि अगर आपको इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को सिंगल खरीदना है तो आप इंडस्ट्री से नहीं उठा सकते क्योंकि आपके यहां से केवल स्टॉक नहीं मिलता है.

इंडस्ट्री के लोगों से बात करने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी के द्वारा दिए गए इंस्टाग्राम पोस्ट में मोबाइल नंबर और एड्रेस दिए गए हैं. जिसकी मदद से आप इंडस्ट्री तक पहुंच कर इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डील कर सकते हैं.

किफायती मूल्य: ₹21,000 की कीमत पर, Ujaas eZy भारत में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
अच्छी रेंज: 28Ah की लिथियम-आयन बैटरी एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक की रेंज प्रदान करती है.
तेज़ गति: 250W इलेक्ट्रिक मोटर 40 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति प्रदान करती है.
पोर्टेबल और हल्का: Ujaas eZy स्कूटर पोर्टेबल और हल्का है. जिससे इसे शहर में घूमना आसान हो जाता है.
लो मेंटेनेंस: इलेक्ट्रिक स्कूटर में पेट्रोल स्कूटर की तुलना में कम चलती भाग होते हैं. जिसके परिणामस्वरूप कम रखरखाव होता है.

इंस्टाग्राम वीडियो रिपोर्ट के अनुसार यह गाड़ी ₹21000 में होलसेलर के तौर पर दी जाएगी. ऐसा हो सकता है कि यह गाड़ी ऑन रोड 25 से 26000 रुपए तक पड़ जाए. हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पोस्ट में बाबा मार्केटिंग प्लॉट नंबर 4B, 33 फुटा रोड, सरपंच चौक, कैली, लालगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा, एड्रेस के तौर पर दिया गया है, जहां से आपको अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना पड़ेगा.

अगर आप बैंक से Sabse Sasti EV Scooter गाड़ी खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं . तो सरकार के द्वारा लांच किया गया Umang पोर्टल पर जाकर जानकारी ले सकते हैं . हम आपको जानकारी के लिए बता दें Umang एक ऐसा पोर्टल साइट है जहां पर बहुत सारे भारतीय बैंक को शामिल किया गया है जहां पर आप अपने अनुसार बैंक चयन करके उनसे लोन के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.

अभी जैसा कि मार्केट को देखा जा सकता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी ज्यादा है नॉर्मल स्कूटर के तुलना में लेकिन वहीं पर यह कंपनी आपको बहुत ही कम दाम में पूरे 1 साल के वारंटी के साथ एक बहुत ही मजेदार स्कूटर प्रदान कर रही है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय अपनी आवश्यकताओं और बजट पर विचार करना महत्वपूर्ण है. यदि आप एक किफायती और विश्वसनीय इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो Ujaas eZy एक बढ़िया विकल्प है.

 

MG ZS EV Excite Pro Specifications : MG का नया वेरिएंट ZS EV Excite Pro हुआ लॉन्च, देख स्पेसिफिकेशन!

Hyundai Creta N Line Interior Features Leaked: हुंडई Creta N Line की अंदर के फीचर्स हो गई लिक, अभी देखें डीटेल्स!

Asus VivoWatch 6 Launch Date in India: Asus का यह स्मार्टवाच ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साईट पर आया नज़र, देखे कब होगा भारत में लांच!

 

Leave a Comment