Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi – जानें कैसी है अजय देवगन की शैतान

Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi
Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi

Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi : काला जादू, वशीकरण ये नाम सुनते ही मन में कई सवाल उठ खड़े होते हैं. क्या वाकई आज के समय में भी इन चीजों को मानना चाहिए? ये सवाल बहुत से लोग पूछ रहे हैं. इसी कड़ी में सिनेमाघरों में आई है फिल्म “शैतान”, जो काले जादू पर बनी है. एक खुशहाल परिवार की जिंदगी सिर्फ काले जादू की वजह से परेशान हो जाती है. वैसे तो जिन्हें इन बातों पर यकीन नहीं है, उनके लिए ये फिल्म थ्रिलर से ज्यादा कॉमेडी लग सकती है, लेकिन अगर इसे सिर्फ फिल्म के तौर पर भी देखें, तो कई चीजें खटकती हैं.तो आइये जानते हैं Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi…

क्या है शैतान की कहानी?

फिल्म की कहानी कबीर के परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. कबीर (अजय देवगन) और ज्योति (ज्योतिका) एक खुशहाल परिवार हैं. जो देहरादून में अपने दो बच्चों जाह्नवी (जानकी बोदीवाला) और ध्रुव (अंगद राज) के साथ हंसते खेलते और मस्ती करते जिंदगी बिता रहे हैं. सभी रिलैक्स करने के लिए अपने फार्म हाउस जा रहे होते हैं . जब उनकी जिंदगी में वनराज (आर माधवन) की एंट्री होती है. वनराज उन्हें एक ढाबे पर मिलता है. वहीं से वो कबीर और उसके परिवार के पीछे लग जाता है कबीर, ज्योति और उनके दो बच्चे छुट्टियां मनाने के लिए फार्महाउस जाते हैं. रास्ते में उनकी मुलाकात वनराज नाम के एक शख्स से होती है. ये कहानी का टर्निंग पॉइंट है . वनराज किसी तरह कबीर को अपने जाल में फंसा लेता है. जिसका असर कबीर की बेटी जान्हवी पर पड़ता है. अब जान्हवी का व्यवहार वनराज जैसा ही होने लगता है.

Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi
Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi

Shaitan Movie Star Cast Performance

भले ही फिल्म के हीरो अजय देवगन हैं. मगर फिल्म देखने के बाद सिर्फ आर. माधवन एक्टिंग याद रहती है. फिल्म में विलेन का किरदार हीरो पर हावी नजर आता है, माधवन का गुस्सा और दमदार अंदाज फिल्म की जान है. उनका डायलॉग “अहं ब्रह्मास्मि” सुनते ही सिनेमाघरों में तालियां और सीटियां गूंज उठती हैं. इस फिल्म में माधवन ने अपने चॉकलेट बॉय वाले इमेज को पूरी तरह से तोड़ दिया है. वहीं अजय देवगन, ज्योतिका, जानकी बॉडीवाला (झांवी) और अंगद राहजन (ध्रुव) ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है, लेकिन दर्शकों को सिर्फ माधवन का ही दमदार एक्टिंग याद रहती है.

Shaitan Movie का जबरदस्त क्लायमॅक्स

फिल्म का क्लायमॅक्स आपको सीट से चिपकाए रखेगा. जिस लोकेशन पर ये आखिरी सीन फिल्माया गया है वो अपने आप में कमाल का है. और उस पर कलाकारों की धांसू एक्टिंग ने तो चार चांद लगा दिए हैं.

Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi – दर्शकों को कैसी लगी अजय देवगन की ‘शैतान’

शैतान थोड़ी धीमी फिल्म है. पहला हिस्सा कबीर के परिवार को जमने में ही निकल जाता है. राहुल माधवन की एंट्री के बाद थोड़ी रफ्तार आती है, मगर अजय देवगन का अंत में मोनोलॉग थोड़ा खींचतान वाला लगता है. अगर आपने सिर्फ ट्रेलर देखकर फिल्म देखने का प्लान बनाया है तो थोड़ी निराशा हो सकती है.

शैतान एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है. फिल्म की कहानी अच्छी है और दर्शकों को बांधे रखती है. फिल्म में कुछ अच्छे डरने वाले दृश्य भी हैं. फिल्म का संगीत अच्छा है और फिल्म के माहौल में योगदान देता है.

यह फिल्म उन लोगों के लिए एक अच्छी पसंद है जो हॉरर फिल्में पसंद करते हैं. यह उन लोगों के लिए भी एक अच्छी पसंद है जो अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका के फैन हैं.

 

पंकज त्रिपाठी की Suspense,Thriller Movie Murder Mubarak Trailer Out

Sanjay Dutt in Pushpa 2: Pushpa 2 में संजय दत्त की हुई एंट्री, अल्लू अर्जुन के साथ दिखेंगे दमदार किरदार में!

Blockbuster Web Series On Netflix: दुनिया के 36 देशों में 100 दिनों तक टॉप 10 में रही ये भारतीय वेब सीरीज!

Kriti Sanon Upcoming Movies: आदिपुरुष के बाद इन फिल्मों से जबर्दस्त वापसी कर सकती हैं Kriti, लिस्ट के नाम देख रह जाएंगे हैरान

Leave a Comment