Ameen Sayani Death: रेडियो की जिस पेशकश से सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था, वो आवाज हमेशा के लिए हुई खामोश

Ameen Sayani Death
Ameen Sayani Death

Ameen Sayani Death: अवाज की दुनिया के फनकार अमीन सयानी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए हैं. 91 वर्ष की आयु में बेहद फेमस रेडियो प्रेजेंटर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. Ameen Sayani Death बीते दिन फेमस एक्टर ऋतुराज का निधन हो गया था. इस खबर से हर कोई सदमे में है. वहीं अब एंटरटेनमेंट जगत से एक और दुखद खबर आ रही है. दरअसल रेडियो/विविध भारती के सबसे जाने-माने अनाउंसर व टॉक शो होस्ट अमीन सयानी का निधन हो गया है. कल यानी मंगलवार की शाम को हार्ट अटैक से अमीन सयानी की मौत हुई है. वे 91 साल के थे. अमीन‌ सयानी के बेटे राजिल सयानी ने एबीपी न्यूज़ से की उनकी मौत की पुष्टि. वही अमीन सयानी की मौत की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है.

कैसे हुआ अमीन सयानी का निधन

दिवंगत अमीन सयानी के बेटे ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अमीन‌ सयानी को मंगलवार को उनके दक्षिण मुम्बई स्थित घर पर शाम 6.00 बजे आया हार्ट अटैक.हार्ट अटैक आने के बाद उनके बेटे राजील उन्हें फौरन दक्षिण मुम्बई स्थित एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल मे ले गये जहां पर इलाज करने के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

क्या थी अमीन सयानी को बीमारी

अमीन सयानी को हाई ब्लड प्रेशन और उम्र संबंधी अन्य बीमारियां थीं और पिछले 12 साल से पीठ दर्द‌ की भी शिकायत थी और यही वजह है. कि उन्हें चलने‌ के लिए वॉकर‌ का इस्तेमाल करना पड़ता था.

अमीन सयानी रेडियो के सबसे फेमस अनाउंस थे

रेडियो सिलोन और फिर विविध भारती पर‌ लगभग 42 सालों तक चलने वाला हिंदी गीतों का उनका कार्यक्रम ‘बिनाका गीतमाला’ ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे .और लोग हर हफ्ते उन्हें सुनने के लिए बेकरार रहा करते थे.गीतमाला के साथ अमीन भारत के पहले होस्ट गए थे जिन्होंने उभरते संगीत परिदृश्य के बारे में अपनी गहरी समझ को प्रदर्शित करते हुए एक कंप्लीट शो को क्यूरेट किया और प्रेजेंट किया था. शो की सक्सेस ने एक रेडियो वादक के रूप में सयानी की स्थिति को मजबूत कर दिया था.

अमीन सयानी के नाम कईं रिकॉर्ड दर्ज हैं

अमीन सयानी ने‌ नाम पर 54,000 से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस/कम्पेअर/ वॉयसओवर करने का रिकॉर्ड दर्ज है. लगभग 19,000 जिंगल्स के लिए आवाज़ देने‌ के लिए भी अमीन सयानी का नाम लिम्का बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज है.

पीएम मोदी बोले- अमीन सयानी भारतीय ब्रॉडकास्टिंग में क्रांति लाए

पीएम मोदी ने अमीन सयानी के निधन पर शाेक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा अमीन सयानी जी की सुनहरी आवाज में वो खूबसूरती और गर्मजोशी थी. जिसने उन्हें कई पीढ़ियों के लोगों से जोड़े रखा. अपने काम के जरिए वे भारतीय ब्रॉडकास्टिंग की दुनिया में क्रांति लाए और अपने श्रोताओं के साथ खास बॉन्ड बनाया. उनके जाने से दुखी हूं. उनके परिवार, चाहने वालों और सभी रेडियो प्रेमियों को सांत्वनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

करियर की शुरुआत इंग्लिश ब्रॉडकास्टर के तौर पर की

21 दिसंबर 1932 को मुंबई में जन्मे अमीन मल्टीलिंगुअल फैमिली से ताल्लुक रखते थे. सयानी ने रेडियो प्रेजेंटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो, मुंबई से की थी. उनके भाई हामिद सयानी ने उन्हें यहां इंट्रोड्यूस कराया था. 10 साल तक वे इंग्लिश प्रोग्राम्स का हिस्सा रहे. आजादी के बाद उन्होंने हिंदी की ओर रुख किया. सयानी को असल पहचान दिसंबर 1952 में शुरू हुए रेडियो शो गीतमाला से मिली.

30 मिनट का रेडियो शो, तीन नाम बदले

सयानी का शो बिनाका गीतमाला पहले रेडियो सीलोन पर ब्रॉडकास्ट होता था. ये 30 मिनट का प्रोग्राम था. 1952 में शुरू हुआ ये शो सेंसेशन बन गया. बिनाका गीतमाला से ये सिबाका गीतमाला हुआ और बाद में हिट परेड नाम से भी ब्रॉडकास्ट हुआ. लेकिन कभी भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई. इसके बाद गीतमाला शो ऑल इंडिया रेडियो और विविध भारती पर ब्रॉडकास्ट हुआ.

सयानी के अंदाज का हर कोई दीवाना

गीतमाला शो रेडियो पर बुधवार रात 8 बजे ब्रॉडकास्ट होता था. आलम यह था कि हर कोई इस शो का इंतजार करता था. घर, दुकान, बाजार हर जगह लोग सयानी को सुनने के लिए बेकरार रहते थे. फिर गूंजती थी एक आवाज- बहनो और भाइयो, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं. और अब इस बरस बिनाका गीतमाला की वार्षिक हिट परेड का सरताज गीत.

इसके बाद बिगुल की आवाज गूंजती और फिर अमीन सयानी कहते फिल्म सूरज का गाना है . ये बहनो और भाइयो. इसे गाया है मोहम्मद रफी ने. चार्ट-टॉपिंग हिट्स वाला रेडियो शो गीतमाला दक्षिण एशिया में खूब लोकप्रिय हुआ. सफलता के कारण गीतमाला शो 42 साल तक चला. बाद में 2000-2001 और 2001-2003 में इसके नाम में मामूली बदलाव के साथ इसे फिर से शुरू किया गया.

 

यह भी पढ़े

Acharya Vidyasagar Ji Maharaj: नरेंद्र मोदी को जिनका मिलता था आशीर्वाद, नहीं रहे वह गुरु महाराजः फोटो शेयर कर PM ने यूं किया याद

Fali S Nariman : दिग्गज वकील और पूर्व ASG Fali S Nariman का निधन, 95 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

PM Vishwakarma Yojana 2024 से जुड़कर आप भी ले सकते हैं कई लाभ, ऐसे करें आवेदन

Leave a Comment