Motorola Edge 40 Discount Offer: मात्र 9,749 रुपए में घर लाए, दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन

 

Motorola Edge 40 Discount Offer
Motorola Edge 40 Discount Offer

Motorola Edge 40 Discount Offer: फ्लिपकार्ड और ऐमज़ान पर अभी कुछ दिन पहले तक ऑफर सेल चल रहा था. अगर आप इस ऑफर में फोन लेना चूक गए तो टेंशन मत लीजिए. क्योंकि फ्लिपकार्ड पर ही Motorola Edge 40 को मात्र 9,749 रुपये में खरीद सकते है. कंपनी का ऐसे कहना है कि यह फोन दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन है. इतना ही नहीं इस फोन को 0-100 पर्सेन्ट तक चार्ज होने मात्र 10 मिनट का समय लगता है.

मोटोरोला के इस फोन को 10 हजार से भी कम कीमत में ले सकते है. इसके लिए फ्लिपकार्ड अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर को चला रही है. अगर आपके पास सही कन्डिशन में पुराने फोन है और आप एलिजबल हो जाते है. एक्सचेंज ऑफर के लिए तो आप इस फोन को मात्र 9,749 रुपये में खरीद सकते है. चलिए इस फोन के ऑफर और फीचर्स के बारें में विस्तार से चर्चा करते है.

Motorola Edge 40 Discount Offer

सबसे पहले इसके ऑफर के बारें में चर्चा करते है. इस फोन को 34,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. अभी इस फोन पर 8000 डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इतना ही नहीं, इस फोन को तो आप 9,749 रुपये की कीमत पर भी ले सकते है. इसके लिए आपको Motorola Edge 40 के एक्सचेंज ऑफर की ओर जाना होगा.

अगर आप एक्सचेंज ऑफर के लिए एलिजबल है. तो आप इसे 9,749 रुपये में ले सकते है. एक्सचेंज ऑफर के लिए सही कन्डिशन वाला फोन और लोकेशन पर निर्भर करता है.

अगर आप एक्सचेंज ऑफर के लिए एलिजबल नहीं है. तो Flipkart Axis Bank Card के थ्रु इस फोन को लेते है तो इसपर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. चलिए इसके फीचर्स के बारें में चर्चा कर लेते है.

Motorola Edge 40 Display

फोन में 6.55 इंच का P-OLED डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है. इसमें दुनिया का सबसे ज्यादा रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. जो 144 Hz का है. इसके डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन को इन्सर्ट किया गया है और इस फोन में 3D Curved डिजाइन के साथ इसके डिस्प्ले को बनाया गया है.

Motorola Edge 40 Camera

इसमें दुअल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है. जिसका प्राइमेरी कैमरा 50 MP का है, जो f/1.4 को सपोर्ट करता है .और दूसरा कैमरा 13 MP का है, जो f/2.2 के साथ आता है. कैमरा फीचर्स के रूप में OIS, डुअल LED फ्लैश लाइट का भी इस्तेमाल किया गया है. विडिओ कॉलिंग और सेल्फ़ी जैसे फीचर्स के लिए इसमें 32 MP का सिंगल कैमरा सेन्सर को दिया गया है.

Motorola Edge 40 Battery & Charger

Edge 40 फोन में 4400 mAh पावर की लिथीअम  पॉलीमर बैटरी को दिया गया है. जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन में USE Type-C चार्जर केबल दिया गया है. फोन के बैटरी को वायरलेस चार्जर के मदद से भी चार्ज कर सकते है.

Motorola Edge 40 Discount Offer
Motorola Edge 40 Discount Offer

Motorola Edge 40 Specifications

इस फोन में सबसे ज्यादा पावरफूल फीचर्स में से एक है. कि यह फोन दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन है. इस फोन में IP68 Rating का सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जिसका साधारण मतलब यह है, कि इस फोन को 1.5 मीटर पानी के अंदर आधे घंटे के लिए रख सकते है.

Device Specifications

Feature

Specification

RAM

8 GB

Processor

MediaTek Dimensity 8020

Rear Camera

50 MP + 13 MP

Front Camera

32 MP

Battery

4400 mAh

Display

6.55 inches (16.64 cm)

Chipset

MediaTek Dimensity 8020

CPU

Octa core (2.6 GHz, Quad core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55)

Architecture

64 bit

Fabrication

6 nm

Graphics

Mali-G77 MC9

Capacity

4400 mAh

Type

Li-Polymer

Removable

No

Wireless Charging

Yes

Quick Charging

Yes, Turbo Power, 68W

USB Type-C

Yes

 

 

 

 

 

Honor Watch GS 4 Price in India: 14 दिन के बैटरी लाइफ के साथ आता है ये स्मार्टवाच!

Samsung Galaxy S25 Ultra Launch Date in India: मिलेगा 60MP का सेल्फी कैमरा!

Realme Narzo 70 Pro 5G Back Cover: ये रहे इस फ़ोन के 5 बेस्ट बैक कवर!

Leave a Comment