पंकज त्रिपाठी की Suspense,Thriller Movie Murder Mubarak Trailer Out

Murder Mubarak Trailer Out
Murder Mubarak Trailer Out

 

Murder Mubarak Trailer Out: आ गया “Murder Mubarak” का ट्रेलर कुछ दिन पहले टीजर रिलीज होने के बाद अब इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आ चुका है. बड़े कलाकारों वाले इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर में दिखाए गए डायलॉग्स और सीन्स ने सबका ध्यान खींच लिया है.

ये फिल्म कई बड़े कलाकारों से सजी है. जिनमें शामिल हैं पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, तीस्क चोपड़ा, डिम्पल कपाड़िया, संजय कपूर और सोहेल नय्यर. इस फिल्म की खास बात ये है कि करिश्मा कपूर पूरे 11 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

Murder Mubarak Trailer Out – फिल्म के ट्रेलर में क्या है खास?

2 मिनट 15 सेकेंड का धमाकेदार ट्रेलर पार्टी के माहौल से शुरू होता है “Murder Mubarak“, जहां सबसे पहले सारा अली खान के डांस नंबर से धूम धड़ाका मचता है. इसके बाद एक-एक करके फिल्म के मुख्य कलाकारों की धांसू एंट्री होती है. पर मस्ती का ये माहौल ज्यादा देर टिक नहीं पाता. ट्रेलर में दिखाई गई एक शानदार पार्टी के बीच ही एक खौफनाक मर्डर हो जाता है. ये मर्डर पार्टी में मौजूद सभी लोगों को हिला कर रख देता है. अब सवाल ये है कि आखिर किसने की ये खूनी करतूत.

तो क्या हुआ पार्टी में और किसका हुआ मर्डर? ये सस्पेंस बरकरार रखा गया है. मेकर्स ने ट्रेलर के अगले ही शॉट में धांसू एंट्री होती है पंकज त्रिपाठी की जो इस फिल्म में एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं. पंकज त्रिपाठी का ये दमदार पुलिस वाला अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. ट्रेलर में वो एक डायलॉग बोलते हैं, “शुरूआत तो अभी हुई है” जिससे ये तो साफ हो जाता है कि ये गुत्थी सुलझाना कोई बच्चों का खेल नहीं है.

Murder Mubarak Trailer Out
Murder Mubarak Trailer Out

क्या है फिल्म की कहानी?

“Murder Mubarak” में पंकज त्रिपाठी बने हैं एक ऐसे पुलिस वाले के जिन्हें सुलझानी है एक पेचीदा हत्या. इस फिल्म में हर किरदार शक के दायरे में है और रहस्य से भरा हुआ लगता है. ये फिल्म अनुजा चौहान की किताब ‘क्लब यू टू डेथ’ पर आधारित बताई जा रही है. तो लीजिए, “मर्डर मुबारक” एक ऐसा मसाला पैकेज है जिसमें आपको मिलेगा थ्रिलर, सस्पेंस और गुदगुदाने वाली कॉमेडी का तड़का

“मर्डर मुबारक” का ट्रेलर देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म में तो मनोरंजन का तड़का भरपूर है. थ्रिलर, सस्पेंस, कॉमेडी और ढेर सारा drama, इस ट्रेलर में सबकुछ देखने को मिला. ये फिल्म 15 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले ही धमाल मचा चुका है इसका ट्रेलर. यूट्यूब पर रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. तो क्या आप तैयार हैं इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए.

Murder Mubarak OTT Release Date – कब रिलीज होगी फिल्म?

15 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो रही है फिल्म “Murder Mubarak“. ये फिल्म अनुजा चौहान की किताब “क्लब यू टू डेथ” पर आधारित है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक जासूस बने हैं जो एक हत्या की गुत्थी सुलझा रहे हैं. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें आपको बड़े पर्दे के दिग्गज कलाकारों का जमकर तड़का देखने को मिलेगा. करिश्मा कपूर, सारा अली खान, संजय कपूर, विजय वर्मा, तिसका चोपड़ा, डिम्पल कपाड़िया और सुहैल जैसे कलाकार फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं.

Netflix ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म “मर्डर मुबारक” का धमाकेदार ट्रेलर शेयर किया है. ट्रेलर के साथ कैप्शन दिया गया है, “जानलेवा राज़, चौंकाने वाले ट्विस्ट और रॉयल दिल्ली क्लब के अमीर और शातिर सदस्य; ये वक्त है कहने का – मर्डर मुबारक

 

Sanjay Dutt in Pushpa 2: Pushpa 2 में संजय दत्त की हुई एंट्री, अल्लू अर्जुन के साथ दिखेंगे दमदार किरदार में!

Jhalak Dikhla Ja 11 Winner : कौन होगा झलक दिखला जा के विजेता? क्या मनीषा रानी बिहार का नाम करेगी रौशन!

Article 370 movie review : यामी गौतम और प्रियामणि ने भारतीय इतिहास के एक जटिल अध्याय में शानदार अभिनय किया

Siren movie review : जयम रवि-कीर्ति सुरेश क्राइम थ्रिलर एक ज़बरदस्त टाइमपास है

Leave a Comment