OnePlus Watch 2 Price in India: IP68 रेटिंग और 2GB रैम के साथ आता है, OnePlus का ये स्मार्टवाच!

 

OnePlus Watch 2 Price in India
OnePlus Watch 2 Price in India

OnePlus Watch 2 Price in India: जैसा की आप सब जानते होंगे की OnePlus एक चीनी गैजेट्स निर्माता कम्पनी है. फ़िलहाल कम्पनी ने अपने Watch 2 को भारत में कल यानि 26 फरवरी को लांच किया है. यह स्मार्टवाच कमाल के फीचर्स के साथ आता है. इसे IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग और 2GB रैम के साथ कम्पनी ने लांच किया है. OnePlus ने अभी इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टवाच की कीमत ₹22,999 से शुरू हो जाएगी.

इस स्मार्टवाच को मेन और वीमेन दोनों के जरूरतों को नज़र में रखते हुए डिजाईन किया गया है. इसकी सबसे ख़ास बात है की यह स्मार्टवाच वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसे गोल आकार में में बनाया गया है,. इसके बॉडी बनाने में पूरा स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है, साथ ही इसमें जायरोस्कोप और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए जाते है .जो इसको सबसे अलग बनता है आइये देखे OnePlus Watch 2 Price in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

OnePlus Watch 2 Specification

बात करें इसके स्पेसिफिकेशन तो यह स्मार्टवाच स्नैपड्रैगन W5 जनरेशन 1 के प्रोसेसर और 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 1.43 इंच का AMOLED+AOD डिस्प्ले दिया जाता है. साथ ही कम्पनी का दावा है की इसकी बैटरी लगातार यूज़ करने के बावजूद 48 घंटो का बैटरी बैकअप देगी. इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और फिटनेस से सम्बंधित वह सारे फीचर्स मिलते है जो बाकी स्मार्टवाच में दिए जाते है.

OnePlus Watch 2 Price in India
OnePlus Watch 2 Price in India

OnePlus Watch 2 Features

Display: इसमें 1.43 इंच का AMOLED+AOD डिस्प्ले दिया जाता है. जो 326ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है, इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलता है.
Battery: इस स्मार्टवाच में लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जाता है. कम्पनी का दावा है की यह 48 घंटो का बैटरी बैकअप देगा, साथ ही यह स्मार्टवाच फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Technical: यह Android ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. इसमें स्नैपड्रैगन W5 का प्रोसेसर मिलता है.
Fitness Sensors: OnePlus Watch 2 में हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड रेट मोनिटर, पड़ोमीटर, अल्टीमीटर, स्लीप मोनिटर, कैलोरी काउंट, स्टेप काउंट जैसे और भी कई सारे फीचर दिए जाते है.
Connectivity: इस स्मार्टवाच में ब्लूटूथ, Wi-Fi, जीपीएस और ब्लूटूथ कालिंग जैसे कनेक्टिविटी मिल जाते है.

OnePlus Watch 2 Price in India

बात करें OnePlus Watch 2 Price in India की तो कम्पनी ने इस स्मार्टवाच को कल यानी 26 फरवरी को भारत में लांच किया है. लेकिन इसके कीमत का खुलासा नहीं किया. मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत ₹22,999 से शुरू हो जाएगी.

लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ: 100 घंटे का बैटरी बैकअप देने का दावा इसे एक आकर्षक विकल्प बनाता है.
डुअल ओएस फीचर: यह स्मार्टवॉच को तेज़ और फ्लूइड इस्तेमाल का अनुभव देने में मदद करता है.
प्रीमियम डिज़ाइन: स्टेनलेस स्टील बॉडी और सैफायर क्रिस्टल ग्लास इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं.

 

Motorola Bendy Smartphone Launch Date in India: मोटोरोला ला रहा है, दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल स्मार्टफ़ोन!

HP Envy x360 Laptop Price in India: HP ले आया है Content Creator के लिए बजट लैपटॉप, जाने पूरी डिटेल्स

Offers on Samsung Galaxy S24 Ultra: ये Samsung का 1.5 लाख का फोन मिल रही है सिर्फ इतने मे, जाने पूरी डिटेल्स

OnePlus 12 और OnePlus 12R भारत में हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल डेट

Leave a Comment