OPPO Reno 11a Launch Date in India, Specification & Price

OPPO Reno 11a Launch Date in India
OPPO Reno 11a Launch Date in India

 

OPPO Reno 11a Launch Date in India: कम्पनी ने हालही में अपने रेनो 11 सीरीज को भारत में लांच किया था. जिसे भारत में काफी पसंद भी किया जा रहा है. फ़िलहाल कम्पनी अपने रेनो 11 सीरीज में एक और तगड़ा स्मार्टफ़ोन लांच करने जा रहा है जिसका नाम OPPO Reno 11a है. इसके स्पेक्स और कीमत की जानकारी लीक हो गयी है, जिसके मुताबिक इसमें 8GB रैम और 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. साथ ही इसे OPPO Reno 11 से काफी कम कीमत में लांच किया जायेगा.

OPPO Reno 11a Launch Date in India

बात करें OPPO Reno 11a Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है. लेकिन कई टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स का दावा है की कम्पनी इसे अप्रैल 2024 तक भारत में लांच करेगी. अगर आप भी अप्रैल 2024 में एक बजट फ्रेंडली परफॉरमेंस से भरपूर फ़ोन लेने की सोच रहे है तो इसके स्पेसिफिकेशन पर जरुर नज़र डाले.

OPPO Reno 11a Price in India

आपको OPPO Reno 11a Launch Date in India के बारे में जानकरी मिल गयी होगी. बात की जाये इसके कीमत की तो, लीक के मुताबिक इसे दो विभिन्न स्टोरेज विकल्पों के साथ लांच किया जायेगा. जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹25,990 से शुरू हो जाएगी.

OPPO Reno 11a Specification

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7050 के चिपसेट के साथ 2.6.GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन तीन कलर आप्शन में आ सकता है. जिसमे पाम ग्रीन, ओसियन ब्लू और कोरल पर्पल शामिल है, साथ ही यह भी बताया जा रहा है की इसका डिजाईन OPPO Reno 11 से मिलता-जुलता होगा. इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB रैम, 5000 mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

Category

Specification

General

Operating System

Android v14

Fingerprint Sensor

In Display

Display

Size

6.7 inch

Type

AMOLED Screen

Resolution

1080 x 2412 pixels

Pixel Density

394 ppi

Brightness

1100 nits

Refresh Rate

120 Hz

Touch Sampling Rate

240 Hz

Display Type

Punch Hole

Camera

Rear Camera

64 MP + 8 MP + 2 MP

Video Recording

4K @ 30 fps UHD

Front Camera

32 MP

Technical

Chipset

Mediatek Dimensity 7050

Processor

Octa Core, 2.6 GHz

RAM

8 GB

Inbuilt Memory

256 GB

Memory Card Slot

Yes, Hybrid

Connectivity

Network

4G, 5G, VoLTE

Bluetooth

v5.2

WiFi

Yes

USB

USB-C v2.0

Battery

Capacity

5000 mAh

Fast Charging

67W

Reverse Charging

Supported

OPPO Reno 11a Launch Date in India
OPPO Reno 11a Launch Date in India

OPPO Reno 11a Display

OPPO Reno 11a में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा. जिसमे 1080 x 2412px रेजोल्यूशन और 394ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है. यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा. इसमें अधिकतम 1100 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जायेगा.

OPPO Reno 11a Battery & Charger

OPPO के इस फ़ोन में 5000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा. जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा. साथ ही यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

OPPO Reno 11a Camera

OPPO Reno 11a के रियर में 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग. HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, पनोरमा जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे. बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

OPPO Reno 11a RAM & Storage

ओप्पो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा. जिससे हम स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.

 

60000 mAh Power Bank: यह पॉवरबैंक है एक मिनी पॉवर स्टेशन!

Google Pixel 9 Pro Launch Date in India, Price & Specification

Lava Blaze Curve 5G Launched : Curve डिस्प्ले और 16GB रैम के साथ लांच हुआ Lava का नया स्मार्टफ़ोन, यहाँ देखे सारी जानकारी!

Sabse Jyada Mileage Wale Bikes: 2024 में ये है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स!

Leave a Comment