Suhani Bhatnagar Death: 17 फरवरी 2024 को, 19 वर्षीय सुहानी भटनागर का निधन हो गया. सुहानी 2016 में आई फिल्म “दंगल” में युवा बबीता फोगाट की भूमिका के लिए प्रसिद्ध थीं .बॉलीवुड को एक और तगड़ा झटका लगा है. बॉलीवुड ने बीते दिन शनिवार को अपना एक होनहार कलाकार को खो दिया. जी हां हम बात कर रहे हैं दंगल फेम सुहानी भटनागर की जिन्होंने महज 19 वर्ष की आयु में अपने जीवन से अलविदा कह दिया. दंगल फिल्म एक्टर आमिर खान की सबसे छोटी बेटी का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन बहुत ही कम उम्र में हो गया. जैसे ही यह खबर सामने आई उनके फैंस को काफी गहरा धक्का लगा है.
मृत्यु का कारण
सुहानी को डरमेटोमायोसाइटिस नामक एक दुर्लभ बीमारी थी. यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है जो मांसपेशियों और त्वचा को प्रभावित करती है. सुहानी को पिछले 2 महीनों से इस बीमारी से जूझना पड़ रहा था.
सुहानी के पिता सुनील भटनागर ने बताया कि 2 महीने पहले सुहानी के हाथ में सूजन आ गई थी. धीरे-धीरे यह सूजन पूरे शरीर में फैल गई. 16 फरवरी को उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन 17 फरवरी की शाम को उनका निधन हो गया.
Suhani Bhatnagar Death: महज 19 वर्ष की आयु में हुई मौत
फिल्म दंगल में आमिर खान की छोटी बेटी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर मात्र 19 वर्ष की आयु में अपने जीवन से अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि उनके पूरे शरीर में फ्लूइड जमा हो गया था. जिसकी वजह से उनका निधन हो गया दिल्ली की एम्स में उनका इलाज चल रहा था।. सुहानी का अंतिम संस्कार शनिवार को फरीदाबाद के सेक्टर 15 में स्थित अंजरोदा शमशान घाट में किया जाएगा.
दंगल गर्ल सुहानी भटनागर का कुछ समय पहले ही एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें उनका फ्रैक्चर हुआ था इलाज के दौरान सुहानी ने जिन दावों का सेवन किया इसका दुष्प्रभाव से उनकी बॉडी में एक तरल पदार्थ जमा हो गया था. जिसका इलाज करने के लिए वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट थी इलाज के दौरान उनका शनिवार 17 फरवरी को निधन हो गया. सुहानी भटनागर की उम्र मात्र 19 साल की थी उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल से की थी.
सुहानी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
सुहानी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. “दंगल” के निर्देशक नितेश तिवारी, अभिनेता आमिर खान, और अन्य कई कलाकारों ने सुहानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
सुहानी के जीवन के बारे में
सुहानी का जन्म 15 नवंबर 2004 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने “दंगल” के अलावा “रंग दे बसंती” और “इंदू की जवानी” जैसी फिल्मों में भी काम किया था. सुहानी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री थीं और उनका भविष्य उज्ज्वल था.
फिल्मों से लिया था ब्रेक
साल 2016 में आई आमिर खान की फिल्म दंगल में उन्होंने जिस प्रकार का अभिनय किया था. वह बायके में काबिले तारीफ था उनके अभिनय का चर्चा हर तरफ हो रहा था. उन्होंने लोगों के बीच अच्छी खासी पहचान बना ली थी इसके बाद सुहानी को टेलीविजन से कई सारे ऑफर्स आए सुहानी ने फिल्म के बाद कई एड्स के ऑफर स्वीकार्य लेकर इसके चलते सुहानी की स्कूल की पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही थी. जिसके चलते सुहानी ने इंडस्ट्रीज से ब्रेक लेने का फैसला लिया था.
कई इंटरव्यू में स्वामी ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्म लिस्ट में लौटने का प्लान बनाया है. लेकिन अब वह बहुत छोटी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं. जिस कारण उनके चाहने वालों को काफी गहरा धक्का लगा है.