Upcoming SUVs of Toyota, Price Featuers And Specifications

 

Upcoming SUVs of Toyota
Upcoming SUVs of Toyota

Upcoming SUVs of Toyota: जापान की पॉपुलर वाहन निर्माता कम्पनी इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में अपने SUV पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए SUVs लांच करने की घोषणा की है. कम्पनी की ओर से जानकारी दी गई है. की कपंनी 4 नई SUV भारत में लांच करने के लिए तैयार है.

Upcoming SUVs of Toyota

जापानी व्हीकल्स निर्माता कम्पनी टोयोटा ने भारत में अपनी नई चार SUVs पेश करने की जानकारी दी है. जिनको जल्द से जल्द बाजार में बिक्री के लिए लिस्ट किया जा सकता है. यहाँ हम इन Upcoming SUVs से जुड़ा विवरण जैसे उनके फीचर्स, प्राइस और फोटो शेयर करेंगे. टोयोटा कोरोला क्रॉस हाइब्रिड यह गाड़ी 2024 के अंत में लॉन्च हो सकती है. यह मौजूदा कोरोला क्रॉस का हाइब्रिड वर्जन होगा. इसमें टोयोटा की 5वीं जनरेशन हाइब्रिड तकनीक होगी. जो ज्यादा माइलेज देगी उम्मीद है कि इसकी फ्यूल एफिशिएंसी करीब 25 किमीटर प्रति लीटर होगी.

Toyota Urban Taisor

टोयोटा Urban Taisor लांच करेगी. ये कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट होगी। आगामी कुछ ही महीनों में इस दमदार suv को लांच किया जायेगा. इसमें फ्रॉन्‍क्‍स के समान ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होगी. साथ ही इसमें एक लीटर टर्बो इंजन का भी ऑप्शन होगा. इसकी प्राइस 12 से 16 लाख रूपये तक हो सकती है.

Toyota Fortuner Mild Hybrid

Toyota Fortuner Mild Hybrid 7 सीटर SUV कार होगी. जिसमे माइल्‍ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है. इस दमदार कार में GD सीरीज के इंजन के साथ 40 वोल्ट हाइब्रिड सिस्टम को इंटीग्रेट किया जाने की रिपोर्ट्स है. जो कार के एवरेज को बढ़ाने के आलावा वातारण के लिए कम प्रदूषणकारी भी होगी. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस SUV Car को साल के अंत तक बाजार में लांच किया जायेगा.

Toyota Hyryder 7 Seater

इस 7 Seater SUV को 2025 तक बाजार में लांच करने के आसार है. जिसका सीधा मुकाबला MG Hector Plus, Citroen C3 Aircross और Tata Safari जैसी दमदार कार्स से होगा. रिपोर्ट्स है की यह एसयुवी 1.5 लीटर का माइल्‍ड हाइब्रिड और स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड इंजन से लैस होगी.

Upcoming SUVs of Toyota
Upcoming SUVs of Toyota

Upcoming SUVs of Toyota, Electric SUV

जानकारी की ले बता दे टोयोटा और मारुती सुजुकी की पार्टनरशिप के बाद से ही ये एक दूसरे की SUVs और दूसरी अन्य कारों के रीबैज्‍ड वर्जन बाजार में लांच करने की योजना पर काम कर रहे है. ऐसे में सम्भावना है की मारुती सुजुकी की Electric SUV EVX के बाद टोयोटा भी अपनी Upcoming Electric SUV को इंडिया में लांच करेगी. जो साल 2025 तक मार्केट में नजर आ सकती है. ये एक High Range Electric Car होगी. जिसे एक बार फुल चार्ज करके 550 किलोमीटर तक की दुरी तय कर सकते है.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट

संभावित लॉन्च समय: 2024 के मध्य
अपेक्षित बदलाव: इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तुलना में ताज़ा लुक देने के लिए अंदर और बाहर कॉस्मेटिक बदलाव होंगे. इसके डिजाइन में हेडलाइट्स, टेललाइट्स, ग्रिल और बंपर में बदलाव शामिल हो सकते हैं। इंटीरियर में भी अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बेहतर मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
फीचर्स: अपेक्षित फीचर्स में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे लेन डिפרचर वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा मौजूदा फीचर्स जैसे क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और पावर विंडो आदि मिलने की उम्मीद है.
इंजन: इंजन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. यह संभावना है कि नई इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट मौजूदा 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.4 लीटर डीजल इंजन विकल्पों के साथ आए या फिर इन इंजनों को थोड़ा अपडेट किया जा सकता है.

 

Skoda Upcoming Electric Car Price, Features and Specifications

Kawasaki Ninja 500 Features, इसके आगे नहीं टिक पायेगी कोई सी भी Bike!

Sabse Sasti EV Scooter: 21 हजार में खरीदे इलेक्ट्रिक स्कूटर!

MG ZS EV Excite Pro Specifications : MG का नया वेरिएंट ZS EV Excite Pro हुआ लॉन्च, देख स्पेसिफिकेशन!

Leave a Comment