Xiaomi 14 Ultra Photography Kit : Xiaomi ने लांच किया DSLR फोटोग्राफी किट, जिससे फ़ोन के इस्तेमाल से खींचे DSLR जैसे फोटो, यहाँ देखे सारी डिटेल!

 

Xiaomi 14 Ultra Photography Kit
Xiaomi 14 Ultra Photography Kit

Xiaomi 14 Ultra Photography Kit: जैसा की आप सब जानते होंगे शाओमी एक चीनी स्मार्टफ़ोन और गैजेट्स निर्माता कम्पनी है. हालही में शाओमी ने MWC 2024 में अपने 14 सीरीज को लांच किया. लांच के समय हमें फ़ोन के साथ एक फोटोग्राफी किट देखने को मिलता है, जिससे आप Xiaomi 14 Ultra में इस फोटोग्राफी किट को लगाकर DSLR जैसे फोटो खिंच सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे इस फ़ोन में 64MP का टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है. जिससे इसकी पिक्चर क्वालिटी किसी महंगे कैमरे जैसी लगती है. आइये देखे Xiaomi 14 Ultra Photography Kit और उससे सम्बंधित सारी जानकारी विस्तार से.

Xiaomi 14 Ultra Photography Kit

इसे कम्पनी ने Xiaomi 14 सीरीज के साथ पेश किया है. यह ग्लोबल वेरिएंट है, फ़िलहाल भारत में लांच नहीं हुआ है, जानकारों के मुताबिक बताया जा रहा है . की इसे भारत में मार्च के तीसरे सप्ताह में लांच किया जायेगा. यह मोबाइल फोटोग्राफी के छेत्र में बड़ा परिवर्तन लाने वाला है, इस कैमरा किट का इस्तेमाल करते ही यह फ़ोन एक प्रोफेसनल कैमरा की तरह दिखने लगता है. इस किट में एक कैमरा किट और चार अलग-अलग कलर वाले कैमरा रिंग मिल जायेंगे. जो फ़ोन को एक प्रीमियम लुक देता है आइये जान ले Xiaomi 14 Ultra Camera के बारे में.

Xiaomi 14 Ultra Photography Kit
Xiaomi 14 Ultra Photography Kit

Xiaomi 14 Ultra Camera

Xiaomi 14 Ultra के रियर में 50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP का क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. जो की शाओमी का अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा सेटअप है. इसके कैमरा एप में सुपर मून, HDR, स्लो मोशन, कंटीन्यूअस शूटिंग, कस्टम वाटरमार्क जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलते है. इसके फ्रंट में एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

How To Use Xiaomi Photography Kit

शाओमी के इस कैमरा किट को इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसमें एक Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है. जिससे यह किट फ़ोन से कनेक्ट हो जाता है. इस किट में ज़ूम इन-आउट, फोटो और विडियो क्लीक करने के लिए बटन्स दिए गये है. इस किट के फ़ोन से कनेक्ट होने के बाद केवल किट का इस्तेमाल करके आप पुरे कैमरा एप को कण्ट्रोल कर सकते है. इसके साथ ही चार अलग-अलग कलर के कैमरा रिंग दिए जाते है. जिसे आप फ़ोन के कैमरा मोड्यूल पर लगा सकते है. और फ़ोन के लुक को काफी प्रीमियम बना सकते है.

Xiaomi 14 Ultra Photography Kit Price in India

बात करे Xiaomi 14 Ultra Photography Kit Price in India के बारे में तो यह किट अभी भारत में लांच नहीं मिली हुआ है. जानकारों द्वारा बताया जा रह है .की इसे कम्पनी भारत में मार्च 2024 के तीसरे सप्ताह में लांच करेगी. इसकी कीमत का खुलासा करते हुए टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध वेबसाइट Gadgets 360 ने बताया है की इसकी कीमत भारत में ₹11,500 से शुरू हो जाएगी.

Xiaomi 14 Ultra Photography Kit Price in India और उन फ़ोनों के स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी साझा की है.

 

iPhone 16 Pro Launch Date in India: नए Radicle कैमरा मोड्यूल के साथ लांच होगा iPhone 16 Pro यहाँ देखे सारी जानकारी!

M.V.K Argo Food IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जानिए GMP, Price सहित पूरी डिटेल्स

5 Best Smartphone Under 30000: 30K के बजट में आते है ये 5 स्मार्टफ़ोन, दमदार परफॉरमेंस के साथ!

Gaon Me Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: इन धमाकेदार तरीकों से घर बैठे गांव में कमाए लाखों रुपए

iQOO Neo 9 Pro 5G : भारत में 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है, बैंक ऑफर डील को और भी बेहतर बनाते हैं

HP Envy x360 Laptop Price in India: HP ले आया है Content Creator के लिए बजट लैपटॉप, जाने पूरी डिटेल्स

How to Improve Laptop Speed: अब आपका लैपटॉप चलेगा राकेट से भी फ़ास्ट, जाने पूरी डिटेल्स

Leave a Comment