Dunki OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई शाहरुख खान की डंकी, जानिए किस प्‍लेटफॉर्म पर देख सकते हैं आप

Dunki OTT Release
Dunki OTT Release

Dunki OTT Release : वैलेंटाइंस डे पर शाहरुख खान के फैन्‍स को बड़ा तोहफा मिला है. करीब दो महीने पहले रिलीज हुई फिल्‍म डंकी को अब आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं. शाहरुख खान के फैन्‍स काफी समय से इस फिल्‍म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे. बुधवार की रात से ये फिल्‍म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने लगी है. बता दें कि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्‍म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल समेत कई स्‍टार्स हैं दरअसल वैलेंटाइंस डे के दिन किंग खान ने फैन्‍स को तोहफा देने का वादा किया था. वैलेंटाइन डे के दिन सुबह से ही शाहरुख खान और डंकी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे थे. ऐसे में लोगों को ये तो अंदाजा था कि ये फिल्‍म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. लेकिन किस प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इसको लेकर कन्‍फ्यूजन बना हुआ था. बुधवार रात ये कन्‍फ्यूजन दूर हो गया और ये फिल्‍म अब ने‍टफिलिक्‍स पर स्‍ट्रीम हो रही है.

किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई डंकी ?

शाह रुख खान की जवान की तरह डंकी के ओटीटी राइट्स भी नेटफ्लिक्स के हिस्से आई. वैलेंटाइन डे के बाद 15 फरवरी को फिल्म को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऑफिशियल पोस्ट शेयर किया है.

कैसी है फिल्म की स्टारकास्ट ?

डंकी में शाह रुख खान ने लीड रोल निभाया है. उनके किरदार का नाम हार्डी है. किंग खान के अलावा डंकी में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर अहम किरदारों में शामिल हैं. डंकी को 3 इडियट्स फेम राज कुमार हिरानी ने डायरेक्टर ने किया है. फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. उनके साथ स्टोरी राइटिंग में कनिका ढिल्लन और अभिजात जोशी भी शामिल हैं.

क्या है डंकी की कहानी ?

कहानी की बात करें, तो डंकी माइग्रेशन की कहानी है. फिल्म में दोस्तों का एक ग्रुप गैर कानूनी तरीके से दूसरे देश में जाने की कोशिश करता है. ताकि वो अपनी गरीबी दूर कर सके लेकिन ये सफर उम्मीद से कहीं ज्यादा खतरनाक हो जाता है.

21 दिसंबर को रिलीज हुई थी फिल्‍म

बता दें कि फिल्‍म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर प्रभास की सालार से थी. कलेक्शन की बात करें तो डंकी की कमाई 447.70 करोड़ रही. वहीं सालार ने 700 crore रुपये की कमाई की. बता दें कि डंकी सामाजिक मुद्दे और समाज की कुरीतियों व मान्यताओं को चुनौती देने वाली फिल्म है. इसमें डंकी एक कोडवर्ड है जिसे ‘डंकी फ्लाइट’ शब्द से लिया गया है. ‘डंकी फ्लाइट’ दो देशों के बीच बॉर्डर का वह अवैध रास्ता है यानी अगर आपको कानूनी तरीके से मनचाहे देशों में एंट्री नहीं मिल सके, तब गैर-कानूनी तरीके से उस देश में पहुंचने के रास्‍ते को Donkey Flight कहा जाता है.

Hrithik Roshan को लगी चोट, बैसाखी लिए नजर आए एक्टर, शेयर की तस्वीर

LSD 2 को मिली नई रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी एकता आर कपूर की फिल्म

Ranveer Singh Upcoming Movie: रणवीर सिंह की आने वाली ये धांसू फिल्में!

Fighter Movie OTT Release Date: ‘फाइटर’ अब ओटीटी पर मचाएगी धूम; जानिए कब और कहां देख सकते हैं आप?

 

Leave a Comment